aadhar card मे अपडेट करने के लिए appointment कैसे book करे ।

 आधार कार्ड में correction के लिए  ऑनलाइन अपोइंटमेंट कैसे बुक करे ।
Hi दोस्तो आज हम आपको आधार कार्ड में correction अथवा inrollnment के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करते है , इसके बारे में बताएंगे 

  • आधार कार्ड में अपडेट करवाना ज्यादातर लोगो को csc सेंटर जाकर अपडेट करवाना अच्छा लगता है। परन्तु  lockdown के कारण लाइफ में इतने changes हुए हैं कि घर में रहकर काम करने की आदत पड़ गई है ।
  • तो दोस्तों ऑनलाइन appointment ज्यादा सुविधाजनक रहेगा , क्योंकि इसमें आपका टाइम भी बचेगा और आपको परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा ।

  स्टेप (1):-



 










 (1)  पहले आपको अपने chrome browser में     UIDAI सर्च करना है , सर्च करने के बाद ऊपर दिए गए इमेज जैसा रिजल्ट दिखाई देगा । 

(2) सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर आपको क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार होगा आप नीचे वाले इमेज में देख सकत है।

 स्टेप (2):-


(1) इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे ।

(2) दूसरे नंबर पर book appointment नाम का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आपको इस book appointment नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

स्टेप (3):-


(1) जब आप book appointment पर क्लिक करेंगे तो यह पेज ओपन होगा । इस पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे 

 (2) पहले ऑप्शन में आप check कर सकते है ।अगर इसमें आपके सिटी से रिलेटेड नाम आता है तो  आप इसे ही सेलेक्ट करिये अगर नहीं आता है तो आप second option पर क्लिक कर सकते है ।

(3) क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह next page  दिखाई देगा  , नीचे वाले पेज पर -



 स्टेप (4):-

 (1) इस पेज पर  आपको login करना है ,यह login पेज है । आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है Indian Resident ही रहने देना है ।

(2) यहां पर आप दो तरीके से लॉगिन कर सकते है (I) Moblie (II) Email I'd से तो हम मोबाईल से लॉगिन करेंगे ।

(3) मोबाईल नंबर भरिए और cpatcha भी जैसा लिखा है वैसा ही लिखिये अगर cpatcha नहीं आ रहा है तो side मे refresh का option उसपर क्लिक करिए न्यू captcha आ जाएगा । 

(3) captcha भरने के बाद send opt पर क्लिक करिए । अगर otp नही आता है तो resend otp पर क्लिक कर सकते है opt आ जाएगा ।

(4) Otp आने के बाद proceed पर क्लिक करिए ।

स्टेप (5):-

(1) जब आप इस पेज में लॉगिन होंगे तब आपका पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा यहां पर दो ऑप्शन होंगे

 (2) पहला ऑप्शन इनरोलमेंट का होगा और दूसरा ऑप्शन अपडेट का होगा तो अगर आपने इनरोलमेंट नहीं किया है तो इनरोलमेंट कर सकते हैं 

 (3) आपको अपडेट कराना है तो आप अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं यह नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं


स्टेप (6):-


(1) न्यू registration का पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। पेज one में नाम,उम्र और जेंडर भरकर proceed पर क्लिक करे।

 ( 2) second पेज पर पता डालकर proceed करे । ऐसे ही third पेज पर भी सबकुछ भरकर आपको proceed पर क्लिक करना है।उसके बाद अगला पेज ओपन होगा । 

(3) यहां पर अपने स्टेट कि जानकारी भरकर appointment book करना है।

स्टेप(7):-
(1) जब आप update वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे ।तब update का कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।

(2) यहां पर आपको अपना नाम और आधार कार्ड नंबर डालना है। ऐसा करने के बाद आपको जो भी update करना है उनपर क्लिक करके check mark का निशान लगाइए ।

 (3) ये कंप्लीट होने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है next पेज पर आप अपनी  डिटेल check कर लीजिए और आगे की process भी कंप्लीट कर लीजिए।

स्टेप(8):-
(1) जब आप update आधार कार्ड process कंप्लीट कर लेंगे तब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा। 

(2) यहां पर book appointment नाम का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको इसपर क्लिक करना होगा । 

स्टेप(9):-

(1) इस पेज पर आपको enrollment center search करना होगा। यहां पर आपके पास दो ऑप्शन है (1) pincode (2) State, district, post office and village के जरिए । 

(2) मेरे हिसाब से आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करिए ,आपके आसपास जो भी सेंटर होगा आपको पता चल जाएगा। 

स्टेप(10):-

(1) सेंटर search करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की लिस्ट आ जाएगी ।आपको जो भी सेंटर चाहिए इसपर क्लिक करके appointment के लिए देख सकते है जो नीचे दिए गए इमेज में देख सकते है।


स्टेप(11):-

(1) आपके सामने अपॉइंटमेंट के लिए  इस तरह का स्लॉट  दिखाई देगा जो green slot है हमें इसे है बुक करना है red वाला available  ना होने के  कारण हम इसे बुक नहीं कर सकते है । 
( 2) अगर green slot है न उपलब्ध हो तो फिर कभी ट्राय करके देख सकते हो ।

तो आप जान ही गए होंगे कि अपॉइंटमेंट बुक करना  कितना आसान है ।आप भी इसे आसानी से बुक कर सकते है।



















Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status